ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”
एक करोड़ मंत्र पर विराजित होंगे भगवान श्री चित्रगुप्त जी
भगवान श्री चित्रगुप्त शोध चिंतन मंत्र लेखन अभियान द्वारा प्रतिदिन चित्रांश बंधुओ से मंत्र लेखन का एक पुण्य कार्य करवाया जाता हैं। सभी बंधु घर बैठे ही मंत्र लेखन पुस्तिका मे मंत्र लिखते हैं और उन्हे विभिन्न माध्यमों से हमारे पास पहुचाते है। ताकि प्रतिदिन के मंत्रों की गणना की जा सके ।
मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर जब भगवान श्री चित्रगुप्त जी को विराजित किया जाएगा तब मंत्र साधकों द्वारा जो पुस्तिका मे मंत्र लेखन किया गया हैं उन्हे भगवान के
आसान के नीचे रख और पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी को विराजित किया जाएगा । साथ ही मे यहा पर महा मंत्र लेखन बैंक की स्थापना भी की जाएगी ।
अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो
आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।